भोपाल,मध्यप्रदेश (अर्पण खरे )। गृह मंत्रालय ने बुधवार को एसपीएस (ASP) के तबादले आदेश जारी किए हैं। सुनील पाटीदार को एआईजी ईओडब्ल्यू (EOW) नियुक्त किया गया है। सुनील पाटीदार अभी एएसपी रतलाम थे। इसके अलावा 6 डीएसपी स्तर के अधिकारी ईओडब्ल्यू भेजे गए हैं। बहुत समय से ईओडब्ल्यू में पद रिक्त थे।
जारी सूची के अनुसार 23वी वाहिनी विसबल भोपाल में पदस्थ राकेश कुमार पांडेय को एएसपी राजभवन सुरक्षा भोपाल नियुक्त किया है। वहीं एएसपी रेल इंदौर राकेश खाखा को एएसपी रतलाम और अभिलाष कुमार भलावी को डीएसपी (DSP) रतलाम पदस्थ किया गया है। 6 डीएसपी को ईओडब्ल्यू भेजा गया है। इसमें अमित कुमार बट्ट्टी, संदीप निगवाल, श्रीमती मधुर वीना गौर, अजय दुबे और पवन कुमार सिंघल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा चार निरीक्षक को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के उच्च पद का प्रभार देने आदेश जारी किया है।
46 पुलिस कर्मियों को कराया डायल-100 कन्ट्रोल रूम का भ्रमण
राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-112,100 में बुधवार को 46 प्रधान आरक्षकों द्वारा भ्रमण किया गया। ये पुलिस कर्मी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौंरी में इंडक्शन कोर्स कर रहे हैं । भ्रमणकर्ता प्रशिक्षणार्थियों को डायल-112,100 की टीम द्वारा डायल-112,100 सेवा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें कॉलटेकर कक्ष तथा डिस्पेचर कक्ष का भ्रमण कराया गया। प्राप्त सूचना पर होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक (रेडियो) मोहन सिंह, एसआई गजेन्द्र सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।