National Tiger Conservation Authority Action Plan: कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में लगातार हो रही चीतों की मौत से प्रशासन सख्ते में है। 25 मई गुरूवार को कूनो नेशनल पार्क में 2 शावकों की मौत हो गई। इसके पहले भी कुछ चीतों की मौत हो चुकी है। इन चीतों को अफ्रीका के नामीबिया (Africa's Namibia) से लाया गया था। कूनो नेशनल पार्क में अब तक 6 चीतों की मौत हो चुकी है जिसमें 3 शावक भी शामिल हैं। अब कूनो नेशनल पार्क में 17 चीते और 1 शावक शेष है।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) बायेगी एक्शन प्लान :
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने चीतों को बचाने के लिए चीता स्टीयरिंग कमेटी (Cheetah Steering Committee) का गठन किया है। इस कमेटी में कुल 11 सदस्य होंगे। इस कमेटी की अगुवाई ग्लोबल टाइगर फोरम (Global Tiger Forum) के चेयरमैन राजेश गोपाल (Chairman Rajesh Gopal) द्वारा की जाएगी। ये 11 सदस्यीय कमेटी कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बचाये जाने के लिए एक्शन प्लान (Action Plan) तैयार करेगी। अब से चीतों को लेकर कोई भी फैसला इस कमेटी के द्वारा ही किया जाएगा। इस कमेटी में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और नामीबिया (Namibia) के चीता विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है। इन्हे भी इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा बैठक:
कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत से मध्यप्रदेश के मुखयमंती शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan) भी अलर्ट मोड (Alert Mode) में है। इस सम्बन्ध में सीएम ने 29 मई को एक समीक्षा बैठक बुलाई है। 29 मई को होने वाली इस बैठक में चीता प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी भी शामिल होंगे। वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज 29 मई को होने वाली इस बैठक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाये गए थे चीते :
भारत में साल 1952 में ही चीता को विलुप्त (Extinct) घोषित कर दिया गया था। अब भारत में दोबारा इन्हे लाया गया है। इन चीतों को नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा था। लेकिन लगातार हो रही चीतों की मौत से प्रशासन इस प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर चिंतित है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।