सेंट्रल वार रूम Social Media
मध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव के लिए MP कांग्रेस ने बनाया "सेंट्रल वार रूम", जीतू पटवारी ने किया उद्घाटन

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव हेतु सेंट्रल वार रूम का शुभारंभ कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी साथियों के साथ आगामी गतिविधियों को लेकर चर्चा की।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • MP में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

  • लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने "सेंट्रल वार रूम" बनाया

  • आज जीतू पटवारी ने "सेंट्रल वार रूम" का उद्घाटन किया

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने "सेंट्रल वार रूम" बनाया है। जीतू पटवारी ने "सेंट्रल वार रूम" का उद्घाटन पूजा अर्चना कर किया।

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयार किया "सेंट्रल वार रूम"

बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने "सेंट्रल वार रूम" तैयार किया है। इस रूम से माइक्रो मैनेजमेंट का काम किया जाएगा। इससे पूरे प्रदेश की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

चुनाव के दौरान लोकसभा सीटों पर रखी जाएगी सेंटर वॉर रूम से नजर

ऐसे में प्रदेश की लोकसभा सीटों पर चुनाव के दौरान सेंटर वॉर रूम से नजर रखी जाएगी। सेंट्रल वार रूम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सभी 29 सीटों पर बूथ स्तर से लेकर मंडल, ब्लाक, जिला और लोकसभा स्तर की चुनावी गतिविधियों को मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेसजनों से सतत संपर्क में रहकर कार्य करेगा।

आगामी गतिविधियों को लेकर चर्चा...

आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव हेतु सेंट्रल वार रूम का शुभारंभ कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी साथियों के साथ आगामी गतिविधियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान वरिष्ठ विधायक यादवेंद्र सिंह, वार रूम के चेयरमैन महेंद्र सिंह, सह चेयरमैन ललित सेन जी, मो. अलमास मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT