भोपाल रेलवे अस्पताल में Whatsapp पर अश्लील बातचीत Raj Express
मध्य प्रदेश

MP News : रेलवे अस्पताल में पदस्थ नर्स के बारे में Whats app पर अश्लील बातचीत, DRM से शिकायत, जांच शुरू

MP News : महिला नर्स ने भोपाल मंडल डीआरएम को शिकायत कर बताया कि अस्पताल में पदस्थ 4 या 5 मेल नर्स उनके बारे में वाट्स ऐप पर बेहद अश्लील बातचीत करते हैं

gurjeet kaur

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल मंडल के निशातपुरा स्थित रेलवे अस्पताल (Railway Hospital at Nishatpura) में एक महिला नर्स को लेकर वाट्स ऐप पर अस्पताल में पदस्थ मेल नर्सेस द्वारा की गई अश्लील बातचीत उजागर हो गई है। इस वाट्स ऐप के स्क्रीन शॉट अस्पताल से होते हुए पूरे शहर के लोगों के पास पहुँच गए हैं मामले में फीमेल नर्स ने डीआरएम (DRM) को शिकायत की है। मामले की गंभीरता को समझते हुए डीआरएम ने अस्पताल में पदस्थ 2 महिला डॉक्टर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

जानकारी के अनुसार निशातपुरा स्थित रेलवे अस्पताल में पदस्थ एक महिला नर्स ने भोपाल मंडल डीआरएम को शिकायत कर बताया कि अस्पताल में पदस्थ 4 या 5 मेल नर्स उनके बारे में वाट्स ऐप पर बेहद अश्लील बातचीत करते हैं, बातचीत का स्क्रीन शॉट भी उन्होंने डीआरएम को सौपा। स्क्रीन शॉट को देखने के बाद डीआरएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए रेलवे अस्पताल की 2 महिला डॉक्टर की कमेटी गठित कर मामले की जांच करने के आदेश दिए। जांच कमेटी सम्पूर्ण जांच करने के बाद प्रतिवेदन डीआरएम (DRM) को सौपेंगी। जांच के आधार पर सम्बंधित आरोपी मेल नर्स के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

अन्य अधिकारी के बारे में भी की गई गलत बातें :

सूत्रों के अनुसार अस्पताल में पदस्थ 4 - 5 मेल नर्स द्वारा अन्य अधिकारियों के बारे में भी गलत बातें वॉट्स ऐप के माध्यम से एक दुसरे तक पहुंचाने सम्बन्धी जानकारी सामने आयी है। इन्होंने एक अधिकारी के बारे में गे (Gay) होने सम्बन्धी अफवाह फैलाई।

जांच पूरी होने से पहले स्क्रीन शॉट वायरल :

इस मामले में जांच पूरी होने से पहले ही वॉट्स ऐप पर अश्लील बातचीत के स्क्रीन शॉट वायरल हो गए हैं। जिससे यह स्पष्ट है की अब रेलवे प्रशासन को सम्बंधित आरोपी कर्मचारियों पर कार्यवाही करनी होगी।

कैसे हुआ खुलासा :

इस मामले में आरोपी मेल नर्स अपने कंप्यूटर पर विंडो वॉट्स ऐप को लॉग इन कर के रखते थे। जिस समय इनमें से कोई एक अपनी सीट पर नहीं था, उस समय अस्पताल के किसी अन्य कर्मचारी ने कंप्यूटर पर ओपन वॉट्स ऐप पर हुई बातचीत को पढ़ लिया और बात उजागर हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT