MP Human Rights Commission RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

MP NEWS: लोन नहीं चुकाया, तो मकान पर लिखवा दी आम सूचना- मानव अधिकार आयोग ने एसपी से मांगा जवाब

MP Human Rights Commission : मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने दो मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

Ashish Parashar

भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने दो मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। आयोग ने छिन्दवाडा जिले में एक निजी फाइनेंस कंपनी ने उसका लोन नहीं चुकाने पर कर्जदार युवक के मकान की दीवारों पर पेंट से आम सूचना लिखवाने की घटना पर संज्ञान लेते हुए एसपी छिंदवाडा से जवाब मांगा है।

कंपनी ने युवक के मकान पर लिखवाया कि इस युवक ने हमारी कंपनी से लोन लिया था, जिसे चुका नहीं पाने पर यह संपत्ति अब कंपनी की है, इससे कोई लेन-देन नहीं करें। छिन्दवाडा शहर के गुलाबरा क्षेत्र में रहने वाले पीडित,फरियादी निमेश ब्रम्हे ने बताया कि कंपनी द्वारा उसके घर की दीवार पर आम सूचना लिखवाने से उसे व उसके परिजनों को बेहद शर्मिंदगी महसूस हो रही है। उसने कंपनी केे कर्मचारियों को ऐसा लिखने से मना किया था, लेकिन उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसके मकान में पेंट से सूचना लिख ही दी। मामले पर संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

वही दूसरी और टीकमगढ जिले के बल्देवगढ थानाक्षेत्र के डारगुवा गांव में एक युवक राघवेन्द्र की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने टीकमगढ शहर के अस्पताल चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों ने उनके गांव केे ही कुछ लोगों पर युवक को जबरन जहर पिलाकर मार देनेे का आरोप लगाया है। डीएसपी ने आरोपियों पर कठौर कार्यवाही का आश्वासन दियाए तब जाम खोला गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी टीकमगढ से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT