भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश सरकार राज्य में छात्रों के लिए सुपर 100 स्कीम को लागू करने जा रही है। प्रदेश में हर साल लाखों बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे JEE, NEET और CLAT में बैठते हैं। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों की सहायता के लिए सरकार सुपर 100 योजना के तहत छात्रों को मुफ्त कोचिंग देगी।
लोकशिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है। इस योजना के तहत छात्रों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के तहत कई बच्चों का सिलेक्शन हुआ है। छात्र 1 जून से 10 जून तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
क्या है सुपर 100 स्कीम :
सुपर-100 योजना के अन्तर्गत प्रदेश के शासकीय स्कूलों के माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन एक अन्य परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। चयनित विद्यार्थियों को योजना के अंतर्गत कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में शासकीय सुभाष उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल (Government Subhash Excellent Higher Secondary School Bhopal) और शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन्दौर (Government Malharashram Higher Secondary School, Indore) में अध्ययन के साथ-साथ देश के प्रख्यात व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे इंजीनियरिंग, मेडीकल, सी.ए.फाउंडेशन आदि में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश हेतु आवश्यक कोचिंग प्रदान किये जाने की योजना है।
साल 2019-20 में योजना के अंतर्गत 593 विद्यार्थी लाभान्वित हुए थे । वर्ष 2019 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जे.ई.ई. मेन्स में 44, नीट में 22 एवं सी.ए. हेतु 16 विद्यार्थी चयनित हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।