Arun Srivastava Suspended: मध्यप्रदेश शासन ने बालाघाट के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) के चीफ इंजीनियर अरुण श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। इसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है। यह निलंबन अनुशासनहीनता और पैसे में बड़े हेरफेर के चलते किया गया है।
ट्वीट कर दी जानकारी :
मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि, राज्य शासन द्वारा अरुण श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, पीएचई, बालाघाट को समूह जल प्रदाय योजना के संधारण कार्य में बिना निविदा के कार्य कराने एवं अनियमित भुगतान करने के मामले में मध्यप्रदेश सिविल सेवा अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।
शासन द्वारा जारी किये गए आदेश में लिखा है कि जिला बालाघाट में लालबर्रा समूह जल प्रदाय योजना के संधारण कार्य में बिना निविदा के कार्य कराने के साथ बड़ी मात्रा में भुगतान करने, अनुशासनहीनता और पैसे में बड़े हेरफेर पर यह एक्शन लिया गया है। मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से एग्जिक्युटिव इंजिनियर को निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंशन के दौरान चीफ इंजिनियर अरूण श्रीवास्तव का ऑफिस भोपाल में ही रहेगा है। वहीं, नियमानुसार निलंबन अवधि में अरुण श्रीवास्तव को जीविका चलाने के लिए भत्ता दिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।