भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत करने के लिए आखिरकार विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक तय हो गई है। ये बैठक 19 मई को दिल्ली में होगी। पिछले दो वर्षों से ये डीपीसी अटकी हुई थी। डीपीसी की तारीख तय नहीं होने से पदोन्नति की राह देख रहे अफसरों में नाराजगी बढ़ रही थी। वर्ष 2021 की अवधि के लिए 19 अफसरों को आईएएस अवार्ड होगा, वहीं वर्ष 2022 की अवधि के लिए 14 अफसरों को राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग से भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग में पदोन्नत किया जाएगा।
पहले ये माना जा रहा था कि राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत करने के लिए 2 मई को हुई डीपीसी के साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भी पदोन्नत करने के लिए डीपीसी हो जाएगी, लेकिन संघ लोक सेवा आयोग ने 2 मई को केवल राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को ही पदोन्नत करने के लिए डीपीसी की। दरअसल आयोग ने पहले 27 फरवरी को ही दोनों ही संवर्ग के अफसरों को पदोन्नत करने के लिए डीपीसी की तिथि तय कर दी थी, लेकिन बाद में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को लेकर आयोग ने जो क्वायरी की, उसका तय समय पर जीएडी कार्मिक जवाब नहीं दे सका। उसके बाद प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों में लगातार नाराजगी बढ़ रही थी। वे इसे सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक की नाकामी भी मानने लगे थे।
वहीं मामले को लेकर अफसरों में धु्रवीकरण भी बढ़ रहा था। इसके पीछे एक वजह ये भी बताई जा रही थी कि राज्य पुलिस सेवा के जिन अफसरों को पदोन्नत किया जाना है, उनमें से 22 अधिकारी अजा- जजा वर्ग से हैं। डीपीसी में देरी को इस वर्ग की उपेक्षा से जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि अब डीपीसी की तिथि तय होने के बाद विवाद का पटाक्षेप होना तय हो गया है। दिल्ली में होने वाली डीपीसी में मप्र की ओर से मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, राज्य सरकार द्वारा नामित अपर मुख्य सचिव स्तर के एक अधिकारी और प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक दीप्ति गौड़ मुखर्जी हिस्सा लेंगी, वहीं संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष इस बैठक की अगुवाई करेंगे। बैठक में केंद्र सरकार के केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
इन अफसरों को मिल सकता है आईएएस बनने का मौका
डीपीसी में जिन अफसरों को आईएएस बनने का मौका मिल सकता है, उनमें विवेक सिंह, पंकज शर्मा, सुनील दुबे, राजेन जैन, जय विजयवत, प्रमोद शुक्ला, गजेन्द्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, सरोधन सिंह, अनुराग सक्सेना, मल्लिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना लौवंशी, मंजूषा राय , संघमित्रा गौतम, संजना जैन, सुचिस्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया, जगदीश गोमे, दिशा नागवंशी, कमल नागर, डीके नागेन्द्र, मनोज सरयाम को मौका मिल सकता है। इसी तरह डीपी वर्मा, जीएस धुर्वे, रामप्रसाद अहिरवार, कमलेश भार्गव, अभय सिंह औरिया, संदीप केरकेट्टा, अंजलि जोसफ, रेखा राठौर, नवीत धुर्वे, संत सिंह यादव, वंदना शर्मा, अर्चना सोलंकी, नंदा भलावी, अनिल दामोदर, सविता झारिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी, जितेन्द्र सिंह चौहान सहित कुल 57 अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।