Madhya Pradesh Vikas Parv RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

MP News: मुख्यमंत्री सरई में करेंगे 693 करोड़ 34 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

Madhya Pradesh Vikas Parv: CM सरई में शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के सम्मेलन में शामिल होंगे और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • सिंगरौली में विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे CM।

  • रिहंद माईक्रो सिचाई परियोजना का होगा शिलान्यास।

  • अमहरा मलगिया डांड से करामी सड़क का होगा लोकार्पण।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री सरई में विकास पर्व के अंतर्गत सरई में बुधवार को 693 करोड़ 34 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। इसमें रिहंद माईक्रो सिचाई परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है। CM शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिंगरौली में विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे और बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ भी करेंगे।

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना सम्मेलन :

मुख्यमंत्री बैढ़न में सुबह 10 बजे रामलीला मैदान से संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वे यात्रा में शामिल होने वाले संतों का सम्मान भी करेंगे। संतों द्वारा मुख्यमंत्री को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट की जाएगी। CM दोपहर 12 बजे सरई में शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के सम्मेलन में शामिल होंगे और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

इन कार्यों का होगा लोकार्पण और शिलान्यास:

  • मुख्यमंत्री 693 करोड़ 34 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे।

  • इनमें 672 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत की रिहंद माईक्रो सिचाई परियोजना का शिलान्यास

  • 9 करोड़ 90 लाख रूपये के शासकीय महाविद्यालय देवसर के सभागार तथा उत्कृष्ट विद्यालय देवसर के खेल मैदान की बाउण्ड्री वॉल का लोकार्पण

  • 5 करोड़ 93 लाख रूपये लागत के शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज के अतिरिक्त कक्ष तथा प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण

  • मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास परियोजना द्वारा 5 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत के अमहरा मलगिया डांड से करामी सड़क का लोकार्पण शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT