कमेटी ने दी पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट Social Media
मध्य प्रदेश

MP: जांच के बाद कमेटी ने दी पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट, इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग ने दिए ये निर्देश

MP Patwari: पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति संबंधी कार्यवाही के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संबंधित विभागों को दिए गए हैं।।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • MP पटवारी भर्ती से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई

  • पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी को क्लीन चिट मिली

  • परीक्षा की जांच कर रहे आयोग ने इसकी प्रक्रिया को क्लीन चिट दी

Patwari Bharti Pariksha: MP पटवारी भर्ती से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि, पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी को क्लीन चिट मिली है। पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच कर रहे आयोग ने इसकी प्रक्रिया को क्लीन चिट दे दी है जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारी एग्जाम में चयनित अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग के निर्देश दिए है।

चयनित लोगों को जल्द नियुक्ति देगी मोहन सरकार:

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहन यादव सरकार जल्द पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देगी। इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए हैं, आदेश के मुताबिक, पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर लोगों को नियुक्ति दी जाए इसके अलावा बचे हुए परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।

पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद परीक्षा परिणाम को रोक दिया था

बता दें, पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद परीक्षा परिणाम को रोक दिया गया था इसकी जांच के लिए सरकार ने आयोग का गठन किया था ऐसे में अब प्रदेश में हो रही पटवारी भर्ती को क्लिन चिट मिल गई है। जिसके बाद कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति संबंधी कार्यवाही के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संबंधित विभागों को दिए गए हैं।

आदेश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT