चौकीदार पर भालू ने किया हमला Social Media
मध्य प्रदेश

MP: ड्यूटी के दौरान एक चौकीदार पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की चूरना रेंज में एक चौकीदार पर भालू द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है, यहां भालू के हमले से चौकीदार घायल हो गया है।

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। MP में जंगली जानवरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर होता जा रहा है। अब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की चूरना रेंज में एक चौकीदार पर भालू द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है, यहां भालू के हमले से चौकीदार घायल हो गया है।

एक चौकीदार पर भालू ने कर दिया हमला :

मिली जानकारी के मुताबिक, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) की चूरना रेंज में ड्यूटी के दौरान एक चौकीदार पर भालू ने हमला कर दिया। भालू ने कर्मचारी का एक पैर दबोच लिया। ऐसे में उनके साथियों ने उसकी मदद की तब जाकर भालू जंगल की और भागा। भालू के हमले से घायल चौकीदार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

झाड़ियों में छिपा था भालू :

बता दें, चौकीदार फूलचंद मरकाम अपने वनरक्षक साथी राशिद खान, चौकीदार डमरू धुर्वे तवा के बेकवॉटर से लगे जंगल मे गश्‍त कर रहे थे। वह आगे था और पीछे वनरक्षक राशिद खान, चौकीदार डमरू चल रहे थे। तभी जंगल में झाड़ियों में छिपा भालू ने अचानक फूलचंद पर हमला कर दिया। जिसके बाद फूलचंद की हालत खराब होने पर उन्‍हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। इस मामले में डिप्टी रेंजर विनोद वर्मा ने बताया कि, हमले में चौकीदार फूलचंद मरकाम को पैर में चोट आई है। चौकीदार का अस्पताल में इलाज जारी है।

जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान :

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में वन विभाग की सतर्कता के बावजूद भी जानवरों द्वारा लोगों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां जानवरों द्वारा किसी ना किसी को शिकार बनाया गया है। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT