हाइलाइट्स :
घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाक़े में हुई थी।
टोंक का निवासी खलील भी गिरफ्तार।
पुलिस को बरामद हुए 1.80 लाख रुपए।
भोपाल, मध्यप्रदेश। भूपेंद्र विश्वकर्मा सुसाइड मामले में पुलिस ने लोन ऐप के 5 एजेंट्स को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों के बैंक अकाउंट की जांच की गई तो पुलिस को 1.80 लाख रुपए बरामद हुए। गिरफ्तार किये गए लोगों में राजस्थान के टोंक का निवासी खलील शामिल है। खलील फर्जी बैंक अकाउंट मुहैया करवाता था। राजधानी भोपाल में 13 जुलाई को भूपेंद्र विश्वकर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ सामूहित आत्महत्या कर ली थी। यह घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाक़े में हुई थी।
लेनदार अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहे थे धमकी:
मृतक परिवार ने आत्महत्या का कदम उठाने से पहले सुसाइड नोट और एक आखिरी याद के रूप में फैमिली सेल्फ़ी छोड़ी थी। इतनी बड़ी घटना से पूरे परिवार व आस पास के लोग सदमे में थे। जांच में सामने आया था कि, मृतक भूपेंद्र विश्वकर्मा ऑनलाइन कंपनी में काम करता था। इसके बाद युवक ने कर्जा लिया, कर्जा देने में असमर्थ भूपेंद्र को लेनदार उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। जिससे परेशान होकर उसने परिवार समेत आत्महत्या का कदम उठाया था।
भूपेंद्र ने सुसाइड नोट में लिखा था कि, मेरे परिवार को माफ कर दें। मैं मजबूर हूं। शायद हमारे जाने के बाद सब अच्छा हो जाएगा। मेरा सभी से यही निवेदन है कि हमारे जाने के बाद मेरे परिवारवालों को लोन के लिए परेशान न किया जाए। न ही किसी रिलेटिव, या कलीग को परेशान किया जाए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।