मध्यप्रदेश। सीहोर के रेहटी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम जहाज पुरा में नहाने के दौरान नर्मदा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत (3 People Died) हो गई। मरने वाले तीनों लोग रायसेन जिले (Raisen) के बताए जा रहे हैं। तीनों लोग माथनी गांव में रिश्तेदार के यहां आए थे। तीनों किसी को बिना बताए नहाने के लिए नदी में चले गए। इसके बाद तीनों के डूबने की खबर आई। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया है।
एसडीआरएफ की टीम (SDRF Team) ने तीनों युवकों के शव को बाहर निकाल लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रेहटी थाना पुलिस पुलिस ने केस दार्ज कर जांच शुरू कर दी है। मरने वालों में औबेदुल्लागंज जिला रायसेन (Obaidullaganj District Raisen) के रहने वाला सौरभ नागर (26 साल), रायसेन के दिवटिया गांव का रहने वाला प्रियांशु नागर (19 साल) और रायसेन के ही इटाया गांव (Itaya) के रहने वाला हर्ष नागर (19 साल) शामिल हैं। तीनों युवक रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
घटना बुधनी के रेहटी (Rehti) थाना अंतर्गत ग्राम जहाजपुरा है। जहां रायसेन जिले के रहने वाले तीन युवक माथनी गांव (Mathani) में रिश्तेदार के घर गए थे। तीनों युवक सोमवार को नर्मदा नदी (Narmada River) में नहाने गए। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गोताखोर और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।