भोपाल, मध्यप्रदेश। मराठा साम्राज्य के संस्थापक वीर छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji 2022) की जयंती आज है। 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में शिवाजी का जन्म हुआ था। भारत के बहादुर शासकों में से एक रहे 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की जयंती पर मप्र के नेताओं ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में शिवाजी को याद करते हुए उन्हें नमन किया है।
गौरवशाली राजा 'छत्रपति शिवाजी' की जयंती पर नमन
शिवराज ने छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर किया नमन :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- "मातृभूमि के गौरव की रक्षा के लिए आजीवन युद्धरत रहने और मुगल आततायी औरंगजेब की सेना को नाकों चने चबवाने वाले मराठा गौरव, माँ भारती के वीर सपूत, महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कोटि-कोटि नमन"
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन, समर विद्या में अनेकों नवाचार करने वाले आप जैसे वीर योद्धा से ही भारतभूमि का मान है।आपके शौर्य और साहस की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणादायी रहेगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा-
'छत्रपति शिवाजी महाराज' की जयंती के विशेष मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- धर्म व राष्ट्रवाद के ध्वजवाहक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शत-शत नमन। महान पराक्रमी होने के साथ-साथ वीर शिवाजी सुशासन के भी अद्भुत प्रतीक हैं, छत्रपति के शौर्य और पराक्रम की गौरव गाथाएं युगों-युगों तक अमर रहेंगी।
PC Sharma ने किया ट्वीट-
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (MLA PC Sharma) ने ट्वीट कर कहा- न्याय और नीति पर आधारित साम्राज्य की स्थापना करने वाले अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक #छत्रपति_शिवाजी_महाराज जी की जयंती पर सादर नमन। छत्रपति शिवाजी महाराज सभी के लिए प्रेरणापुंज हैं। आज उनकी जन्म जयंती पर उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश और समाज की सेवा करने का संकल्प लें।
बता दें कि, छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था वहीं, वर्ष 1674 में छत्रपति शिवाजी महाराज ने ही मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी, शिवाजी महाराज ने अपने जीवनकाल में कई बार मुगलों की सेना को मात दी वही 3 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु हो गई, लेकिन आज भी दुनिया छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम और शौर्य को नहीं भूली है। आज 19 फरवरी को वीर धर्मयोद्धा सम्राट 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की जयंती के विशेष मौके पर पूरा देश उन्हें याद करते हुए शत् शत् नमन कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।