भोपाल, मध्य प्रदेश। रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर में प्रधानमंत्री की योजना के तहत देश में 2019 से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक यह ट्रेन आ चुकी है। दरअसल, एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी। भोपाल में स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन की इस सौगात से आज MP के कई वरिष्ठ नेता तमाम नेता खुश है और ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को धन्यवाद व आभार जता रहे है।
वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :
अब मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत रेल भोपाल पहुँचने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए लिखा- "मध्यप्रदेश में वंदे भारत" रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत रेल भोपाल पहुँची। 1 अप्रैल को पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। स्वदेशी वंदे भारत रेल की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार।
मध्यप्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के लिए वैश्विक नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जी का बहुत-बहुत अभिनंदन।मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का रैक पहुंचा भोपाल। #रानी_कमलापति_स्टेशन से शुरू होकर 7.45 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली।मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग
बता दें कि, प्रदेश में अब स्वदेशी ट्रेन भी दौड़ेगी, क्योंकि बीते दिन शाम 7.30 बजे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक रानी कमला पति स्टेशन पर पहुंचा। इस रैक में कुल 16 कोच हैं, जिसमें 14 एसी चेयर कारा चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।