हाइलाइट्स
जबलपुर के राजुल बिल्डर के घर और ऑफिस ठिकानों पर आईटी की रेड।
आईटी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
मेन ऑफिस में लगभग 12 से 14 आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद।
राजुल बिल्डर के साथ उनके कुछ पार्टनर पर भी छापे की कार्रवाई की जा रही।
Jabalpur IT Raid: मध्यप्रदेश। राजुल बिल्डर के घर पर आईटी की रेड मंगलवार को पड़ी है। बताया जा रहा है कि, आईटी विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद आईटी विभाग के अधिकारीयों द्वारा यह कार्यवाई की गई है। जबलपुर के राजुल बिल्डर के घर और ऑफिस ठिकानों पर आईटी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि, राजुल बिल्डर के साथ उनके कुछ पार्टनर पर भी छापे की कार्रवाई की जा रही है, जिसके नाम अभी उजागर नहीं किये गए है। जबलपुर के राजुल बिल्डर्स के मेन ऑफिस में लगभग 12 से 14 आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद है जो ऑफिस के सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।