हाइलाइट्स :
पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा व पर्यटन वायु सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ
सीएम बोले- अंतर्राज्यीय हवाई सुविधा का विस्तार करने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे
भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में धार्मिक स्थलों तक आवागमन सुगम बनाने और कम समय में पहुंचाने को लेकर राज्य सरकार की पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा आज से शुरू हुई है, आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित स्टेट हैंगर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा व धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का उद्घाटन किया है।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम:
आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहभागिता कर प्रदेश में "पीएम श्री पर्टयन वायु सेवा" एवं "पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा" का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया एवं सभी प्रदेशवासियों को इस सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं वही सीएम ने "पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा" के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जेट एयर सर्विस के मध्य अनुबंधनों का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद के सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री बोले- निश्चय ही इन सेवाओं से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की यात्रा सुगम होगी और प्रदेश की प्रगति को भी नई गति मिलेगी। "भौगोलिक दृष्टि से मध्यप्रदेश बड़ा प्रदेश है...हमारी सरकार, प्रदेश में धार्मिक पर्यटन और पर्यटन के केंद्रों के साथ ही महानगरों में हवाई सुविधा से आवागमन को और अधिक सुलभ बना रही है" "पीएमश्री वायु सेवा" के माध्यम से आने वाले समय में जबलपुर, ग्वालियर सहित खजुराहो, रीवा, शहडोल और जहां-जहां हवाई पट्टियां बनेंगी, वहां तक यह व्यवस्था पहुंचाई जाएगी।
अंतर्राज्यीय हवाई सुविधा का विस्तार करने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे: CM
सीएम मोहन यादव ने कहा कि, अंतर्राज्यीय हवाई सुविधा का विस्तार करने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं... "पीएमश्री धार्मिक पर्यटन सेवा" सबसे पहले ओंकारेश्वर-उज्जैन तक पहुंच रही है। आने वाले समय में इस सेवा का विस्तार अन्य धार्मिक पर्यटन केंद्रों तक भी किया जाएगा। प्रदेश में जहां-जहां हवाई पट्टियां बनेंगी, उन्हें हवाई यातायात से जोड़ा जाएगा।
PM मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है, आज मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि पीएम श्री वायु सेवा के माध्यम से हम जबलपुर,ग्वालियर जैसे शहरों को जोड़ रहे हैं।CM मोहन यादव
आगे सीएम ने कहा कि, मध्यप्रदेश, भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा प्रांत है। अब हम प्रदेश में धार्मिक पर्यटन केन्द्रों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा का शुभारंभ कर रहे हैं। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म भारत देश में हुआ और उसमें भी मध्यप्रदेशवासी होने से हम सब परम सौभाग्यशाली हैं। यह प्रदेश नदी, पहाड़ और प्राकृतिक संपदा के साथ ही मां नर्मदा का उद्गम स्थल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।