MP First Bio-Technology Park RE
मध्य प्रदेश

MP का पहला Bio-Technology पार्क: ड्रग डिस्कवरी प्रयोगशाला, आणविक जीव विज्ञान के साथ नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

MP First Bio-Technology Park: 50 करोड़ रूपये की लागत से लगभग 40 एकड़ भूमि में बनने वाला यह पार्क अनुसंधान के साथ विकास का एक बड़ा केन्द्र होगा।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • नीमच मे 50 करोड़ रूपये की लागत से लगभग 40 एकड़ भूमि में बनेगा पार्क।

  • मध्यप्रदेश का पहला बायो-टेक्नोलॉजी पार्क।

  • पार्क मे 8 उच्च-स्तरीय प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी।

MP First Bio-Technology Park: भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के पहले बायो-टेक्नोलॉजी पार्क को नीमच जिले में बनाया जा रहा है। बायो-टेक्नालॉजी पार्क में ड्रग डिस्कवरी प्रयोगशाला के साथ 8 उच्च-स्तरीय प्रायोगशाला स्थापित की जायेगी। बायो-टेक पार्क के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा रोजगार के अनेक अवसर के साथ ही नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा। 50 करोड़ रूपये की लागत से लगभग 40 एकड़ भूमि में बनने वाला यह पार्क अनुसंधान के साथ विकास का एक बड़ा केन्द्र होगा।

पार्क में यह विशेषताएं होगी शामिल

  • पार्क मे 8 उच्च-स्तरीय प्रायोगशाला स्थापित की जायेगी। इनमें फाइटोफार्मास्यूटिकल और ड्रग डिस्कवरी प्रयोगशाला, हर्बल फॉर्म्यूलेशन, पादप ऊतक संवर्धन, गुणवत्ता नियंत्रण और गुणवत्ता आश्वासन, माइक्रोबियल बायो-टेक्नोलॉजी, आणविक जीव विज्ञान, जैव सूचना और फोर्टिफाइड फूड प्रयोगशाला शामिल है।

  • पार्क से प्रदेश के इनक्यूबेटीज, उद्यमियों एवं नवाचारों को स्टार्ट-अप के लिये तैयार किया जाएगा, जिससे इनक्यूबेशन सेंटर और पार्क के माध्यम से बायोटेक क्षेत्र में व्यवसाय शुरू कर सकेंगे।

  • बायोटेक पार्क मुख्य रूप से सूक्ष्म और मध्यम प्रकार के बायोटेक उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिये एकबेहतर अवसर प्रदान करेंगे।

  • पार्क और बायोटेक इनक्यूबेशन सेंटर सार्वजनिक उपक्रम की भागीदारी के माध्यम से बायोटेक स्टार्ट-अप एवं उद्यमी बायोटेक उत्पाद की कंपनी शुरू कर सकेंगे।

  • पार्क में कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा तथा यह रोज़गार के अनेक अवसर भी प्रदान करेगा।

पार्क बनाने का उद्देश्य

पार्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बायो-टेक्नालॉजी में नवीन अनुसंधान और विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देना है। बायोटेक पार्क मुख्य रूप से सूक्ष्म और मध्यम प्रकार के बायोटेक उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार मंच बनेगा, जिसमें पार्क और बायोटेक इनक्यूबेशन सेंटर सार्वजनिक उपक्रम की भागीदारी के माध्यम से बायोटेक स्टार्ट-अप एवं उद्यमी बायोटेक उत्पाद की कंपनी शुरू कर सकें। पार्क के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा इसके साथ ही रोजगार के अनेक अवसर भी प्रदान करेगा।

मध्यप्रदेश को आज एक नई सौगात मिलने जा रही है। 30 सितंबर शनिवार को नीमच मे प्रदेश के पहले बायो-टेक्नोलॉजी पार्क का भूमि-पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जायेगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी कार्यक्रम मे शामिल रहेंगे। मंत्री सखलेचा ने पार्क को नीमच के साथ ही पूरे प्रदेश मे उद्योग के लिए सौगात बताते हुए कहा कि, पार्क की स्थापना भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की योजना में की जा रही है। संभवत: देश का यह 9वां पार्क शोध आधारित विकास की तकनीकी उपलब्ध करवाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT