राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में इन दिनों नगर निकायों और पंचायत चुनावों का शोर जोरों पर है। चुनावी उम्मीदवार पूरे दमखम के साथ जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। कई उम्मीदवार काफी रोचक ढंग से प्रचार कर रहे हैं और उनके फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वैसे मध्यप्रदेश में 25 जून को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है।
मध्यप्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे। 25 जून को पहले चरण, 1 जुलाई को दूसरे चरण और 8 जुलाई को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा। वहीं बात करे नतीजों की तो पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों के चुनाव नतीजे 14 जुलाई को आएंगे, जबकि पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम 15 जुलाई को आएंगे।
4 लाख प्रतिनिधियों का चुनाव :
पंचायत चुनावों में 3 लाख 94 हजार 293 जनप्रतिनिधियों का चुनाव किया जाना है। इसमें जिला पंचायत के 875 सदस्यों के अलावा 52 जिलों के जनपद पंचायत सदस्य, 313 जनपद के 22921 सरपंच सहित तीन लाख 63 हजार पंच शामिल हैं।
4 करोड़ वोटर :
पंचायत चुनावों में कुल 3,93,78,502 मतदाता वोटिंग करेंगे। इन मतदाताओं में 2,03,14,793 पुरुष मतदाता है, जबकि 1,62,749 महिला मतदाता हैं।
मध्यप्रदेश में नगर निकायों के चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 6 जुलाई जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 13 जुलाई को होगा। वहीं पहले चरण के चुनाव नतीजे 17 जुलाई और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को सामने आएंगे।
347 निकायों में चुनाव :
मध्यप्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका और 298 नगर परिषद हैं, जिनमें से 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद के लिए चुनाव होंगे।
डेढ़ करोड़ मतदाता :
निकाय चुनाव में प्रदेश के कुल 1,53,23,738 मतदाता हिस्सा लेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 78,68,406 और महिला मतदाताओं की संख्या 74,54,236 हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।