मायावती चुनावी रैलियों के लिए जल्द करेंगी MP का दौरा Raj Express
मध्य प्रदेश

MP Election 2023: बसपा बड़ी सभा करने की तैयारी में... मायावती चुनावी रैलियों के लिए जल्द करेंगी एमपी का दौरा

MP Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले MP में नेताओं का दौरा जारी है। अब बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती जल्द ही मध्यप्रदेश में चुनावी रैलियां करेंगी।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • आगामी विधानसभा चुनाव से पहले MP में नेताओं का दौरा जारी

  • अब जल्द ही मध्य प्रदेश आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

  • मायावती, बुंदेलखंड-ग्वालियर चंबल संभाग में भरेंगी हुंकार

MP Election 2023: एमपी में चुनाव का समय नजदीक आने के साथ राजनीतिक दौरों का सिलसिला भी तेज हो रहा है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी भाग में कोई बड़ा नेता जन सभा को संबोधित कर रहा है। ऐसे में अब खबर मिली है कि, बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती जल्द ही मध्यप्रदेश में चुनावी रैलियां करेंगी।

जल्द ही मध्यप्रदेश आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती:

मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी बड़ी सभा करने की तैयारी में है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती जल्द ही मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगी। यहां वे 8 रैलियां कर BSP प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगी।

मायावती ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड में करेंगी रैली-जनसभा:

बता दें, बहुजन समाज पार्टी की नजर मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासी समुदाय के वोटों पर हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड में रैली और जनसभा करेंगी।

तय कार्यक्रम के मुताबिक- मायावती 6 नवंबर को निवाड़ी और सेवढ़ा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी, 7 नवंबर को छतरपुर-दमोह में रैलियां निकलेंगी, 8 नवंबर को रीवा-सतना में चुनावी रैली आयोजित होगी। वहीं 14 नवंबर को भिंड-मुरैना जिले में रैली कर जनसभा को संबोधित करेंगी।

मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन शेष नहीं हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 230 विधानसभा (Assembly) सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर अब प्रचार जोर पकड़ने लगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT