मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन Social Media
मध्य प्रदेश

MP Election: फॉर्म 12D को लेकर रखी मांग... VD शर्मा-अश्विनी वैष्णव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

MP Election: चुनाव के दृष्टिगत 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को फॉर्म-12D की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु VD शर्मा-अश्विनी वैष्णव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा

  • बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा देने की मांग की

  • VD शर्मा-अश्विनी वैष्णव ने भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। जिसके लिए ने भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगों को मतदान करने के लिए दी जा रही सुविधा के तहत भराए जा रहे फार्म 12 डी की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ आज यहां निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौपा।

भाजपा द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि चुनाव आयोग का सूत्र वाक्य है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। लेकिन यदि फॉर्म 12 डी के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर को आगे नहीं बढ़ाया जाता है, तो इस बात का अंदेशा है कि अनेक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता मतदान से वंचित हो सकते हैं। भाजपा ने मांग की है कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के एवं दिव्यांग मतदाताओं को अपने घर से बैलेट पेपर के जरिए मतदान का अवसर मिल सके, यह सुनिश्चित करने के लिए आयोग आवश्यक कदम उठाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्राप्त आवेदनों का जिला प्रशासन से तुरंत पुनर्मूल्यांकन कराया जाए। संबंधित जिला प्रशासन को उन वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या के तत्काल पुनर्मूल्यांकन करने के निर्देश दिये जाएं, जो 12डी फॉर्म का उपयोग करके घर से वोट डालना चाहते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि आयोग की इस पहल के बारे में बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को पर्याप्त जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस काम में गैर सरकारी संगठनों की सहायता भी ली जा सकती है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि, मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को फॉर्म-12D की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आज केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव सह प्रभारी के साथ भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया। वीडी शर्मा ने कहा कि, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इस हेतु चुनाव आयोग ने फॉर्म-12D की व्यवस्था की है ताकि वे घर से ही पोस्टल वैलेट के माध्यम से अपना वोट डाल सकें। मतदान, लोकतंत्र का महापर्व है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने मत का प्रयोग कर इस महापर्व में हिस्सा लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT