हाइलाइट्स :
सीएम ने बुधनी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया
सीहोर में आयोजित जनसभा को सीएम ने संबोधित किया
जनसभा में सीएम ने कहा- जनता ने ठाना है फिर भाजपा को लाना है
साथ ही सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज
CM Shivraj in Sehore: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है उनके साथ पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी रहे।
नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम शिवराज ने बुधनी में नामांकन कर आयोजित रोड शो किया। इस दौरान सीएम ने आमसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित कर सीएम ने कहा- जनता ने ठाना है फिर भाजपा और शिवराज को लाना है। सीहोर जिले के बुधनी में मुख्यमंत्री जब नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए निकले, तो हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग भी साथ चल पड़े...
कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा-
साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि, कमलनाथ जी तो ठहरे परदेसी... उनमें और हम में बहुत अंतर है कांग्रेस ने तो एक बार मेरा श्राद्ध ही कर दिया था, कांग्रेसियों को तो शर्म आना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, "सेवा करेंगे और ऐसी करेंगे कि जमाना याद करेगा कि कोई आया था। चुनाव लड़ना और सरकार बनाना, जनता की जिंदगी बनाने का लक्ष्य है" आपके आशीर्वाद की ताकत मुझे और बेहतर कार्य करने की शक्ति देती है। मैं केवल चुनाव लड़ने नहीं निकला, बुधनी और मध्यप्रदेश को बदलने निकला हूं, हर गांव कैसे आदर्श गांव बने, इसकी चिंता की जाएगी। स्वास्थ्य सुविधाओं का हमने नीचे तक विस्तार किया है किसी गरीब को ऐसा दिन नहीं देखना पड़ेगा कि वह सोचे कि काश मेरे पास भी पैसे होते, तो अपनी बीमारी का इलाज करवा लेता।
आगे मुख्यमंत्री बोले- मैं जहां से भी गुजरता हूं, वहां बच्चे कहते हैं... 'Mama I Love You' तो मैं भी कहता हूं... 'I Love You too' यह रिश्ता शायद दुनिया में किसी नेता का अपनी जनता से नहीं होगा, जो अपना है।
मैं और आप, दो नहीं; हम एक हैं। मैं आप में हूं और आप मुझ में हैं, यह मेरा परिवार है।CM शिवराज
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।