भोपाल के 3 केंद्रों में ड्राय रन शुरू Social Media
मध्य प्रदेश

MP कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयार, भोपाल के 3 केंद्रों में ड्राय रन शुरू

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोविड-19 की वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए राज्य में ड्राय रन की शुरुआत हो गई है, भोपाल में तीन केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राय रन शुरू।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। चीन के वुहान से दुनिया भर में फैले कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए भारत सहित तमाम देशों में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के जरिए कोरोना नाम की इस खतरनाक महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है, बता दें कि अब साल 2020 भी खत्म हो गया है, लेकिन महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं संक्रमण काल के बीच कई बड़े रोकथाम और प्रयास किये जा रहे हैं।

नए साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) आने की उम्मीद भी बढ़ गई है, 2 जनवरी यानि आज से को पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राय रन शुरू हो गया है, बता दें कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक पूरे देश में प्रदेश की राजधानियों में ड्राय रन किया जा रहा है, कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद आज से वैक्सीन का ड्राय रन शुरू है, इस ड्राय रन के आधार पर ही वास्तविक टीकाकरण अभियान को अंजाम दिया जाएगा।

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए MP में तैयारियां शुरू :

मध्य प्रदेश में कोविड-19 की वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए राज्य में ड्राय रन यानी रिहर्सल की शुरुआत हो गई है, राजधानी भोपाल के 3 पॉइंट पर वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर मॉकड्रिल किया जा रहा है, जिसके लिए गोविंदपुरा डिस्पेंसरी, जेके अस्पताल कोलार और गांधीनगर हेल्थ सेंटर को चुना गया है।

भोपाल में 3 केंद्र में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राय रन शुरू :

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना का टीका लगाने को लेकर शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्राय रन शुरू हो गया है, भोपाल में यह तीन केन्द्र सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा, कोलार में जेके अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) गांधी नगर में 25-25 हेल्थ वर्कर को बुलाया गया है, यह सांकेतिक टीकाकरण है, ताकि बिना गलती के समय पर वैक्सीन लगाई जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT