संसद भवन की सुरक्षा में चूक का मामला बेहद गंभीर Social Media
मध्य प्रदेश

संसद भवन की सुरक्षा में चूक का मामला बेहद गंभीर, क्या अब देश को सत्तारूढ़ दल से भी खतरा है: MP कांग्रेस

मध्यप्रदेश: लोकसभा में सुरक्षा चूक पर कांग्रेस ने कहा कि, इस मामले की गंभीरता तब और बढ़ जाती है जब यह पता चलता है कि संसद में दहशत मचाने वालों के पास बीजेपी सांसद ने जारी कराये थे।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई

  • सदन के अंदर दो लोग कूदते ही मची अफरा-तफरी

  • कांग्रेस ने कहा कि, संसद भवन की सुरक्षा में चूक का मामला बेहद गंभीर

मध्यप्रदेश। संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है, बुधवार को आतंकी हमले की 22वीं बरसी की याद में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यवाही के बीच सदन के अंदर दो लोग कूद गए। उसके कूदते ही अंदर अफरा-तफरी मच गई।

इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा कि, संसद भवन की सुरक्षा में चूक का मामला बेहद गंभीर है। इस मामले की गंभीरता तब और बढ़ जाती है जब यह पता चलता है कि संसद में दहशत मचाने वालों के पास बीजेपी सांसद ने जारी कराये थे, क्या अब देश को सत्तारूढ़ दल से भी खतरा है?

हक़ीकत में मचा हाहाकार, मीडिया में चल रही सरकार
कांग्रेस

लोकसभा में सुरक्षा चूक पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि, आज संसद हमले की बरसी है और आज फिर कोई संसद भवन के अंदर घुस गया। क्या वाकई में देश सुरक्षित हाथों में है।  कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा- आज संसद भवन में घटित घटना देश सुरक्षित हाथों में है, का पूर्ण आभास करा रही है।

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध पर लोक सभा में हंगामा:

बता दें, लोकसभा में विपक्ष ने संसद भवन में सुरक्षा व्यवस्था भंग होने के मुद्दे पर बुधवार को मध्यावकाश के बाद जबरदस्त हंगामा किया और पूछा, ‘‘यदि संसद भवन सुरक्षित नहीं है तो सुरक्षाकर्मी करते क्या हैं’’ अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT