कांग्रेस का बड़ा बयान Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस का बड़ा बयान- चुनाव चिन्ह वाले बिल्ले को भाजपा बता रहे 2000 का नोट

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा की तरफ से वायरल किए गए वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नोट बांटने के आरोप पर कांग्रेस ने कसा तंज, कांग्रेस ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की राजनीति में आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सरकार और राजनेताओं के मध्य बयानबाजी जारी रहती है, इस बीच अब मध्यप्रदेश के दमोह कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल।

BJP ने वीडियो वायरल कर आरोप लगाया- कांग्रेस प्रत्याशी बांट रहे नोट

बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया कि दमोह कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन गांव वालों को रुपए बांट रहे हैं, वीडियो के साथ इसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की है।

वीडियो वायरल होने बाद कांग्रेस का सामने आया बड़ा :

वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से वायरल किए गए वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नोट बांटने के आरोप पर कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज, मप्र कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि बुद्धि के बाद अब बीजेपी की रोशनी भी हुई मंद, चुनाव चिन्ह वाले बिल्ले को बता रहे 2000 का नोट। मप्र कांग्रेस ने कहा कि शिवराज जी, ये नोट और ख़रीदी आपका काम है, हम तो वोट और विश्वास वाली पार्टी हैं।

भाजपा बौखला गई है: कांग्रेस प्रत्याशी

भाजपा की तरफ से वायरल किए गए वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नोट बांटने का आरोप लगाया है, इस पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का भी बयान सामने आया है, कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कहा कि भाजपा बौखला गई है, उनको सपनों में भी नोट दिख रहे हैं, मैं लोगों को पार्टी का बिल्ला बांट रहा था! आगे कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा भाजपा चुनाव को चुनाव के ढंग से लड़े।

अजय टंडन बोले- VD शर्मा अपनी आंखों का इलाज कराएं

बता दें कि इस वीडियाे को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है, इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर अपनी आंखों का इलाज कराएं, उन्हें बिल्ला और नोट में अंतर नहीं दिख रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT