MP Cabinet Decisions Raj Express
मध्य प्रदेश

MP Cabinet Decisions : विश्‍वविद्यालय के कुलपति अब कुलगुरू, महंगी होगी शराब कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय

MP Cabinet Decisions : कैबिनेट ने शराब दुकानों के ठेका मूल्य को बड़ा दिया है जिससे शराब और महंगी होगी।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने दी निर्णय की जानकारी।

  • धार्मिक स्थल से 1 किलोमीटर दूर होंगी शराब दुकान।

  • कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय को स्वीकृति दी गई। कैबिनेट बैठक के प्रमुख निर्णय में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चाइल्‍ड हेल्‍पलाइन संचालन करने की स्‍वीकृति शामिल है। कैबिनेट ने शराब दुकानों के ठेका मूल्य को भी बड़ा दिया है जिससे शराब और महंगी होगी। इसके आलावा कुलपति को अब मध्यप्रदेश में कुलगुरू कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" के सामूहिक गान के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक प्रारंभ हुई। सभी कैबिनेट के मंत्री इस बैठक में मौजूद थे। कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा दी गई।

कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय :

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि, बैठक में विश्‍वविद्यालय संशोधन विधेयक पास हुआ है। वर्षों से कुलपति बोलने की एक परंपरा चली आ रही थी, परंतु इसका संबंध हमारी संस्कृति और आस्था से जुड़ा है, इसलिए कुलपति अब कुलगुरू कहलाएंगे।

जिलास्‍तर पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चाइल्‍ड हेल्‍पलाइन संचालन करने की स्‍वीकृति प्रदान की गई है। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा इसके लिए मानव संसाधन का चयन भारत सरकार द्वारा निर्धारित पारदर्शी प्रक्रिया अनुसार विज्ञापन जारी कर किया जाएगा।

साल 2024 - 25 के लिए नई आबकारी नीति लागू होगी। इसके तहत शराब ठेका मूल्य 15 प्रतिशत अधिक कर दिया गया है। इसके अलावा शराब दुकानों को धार्मिक और शैक्षिणिक स्थल से 1 किलोमीटर दूर रखा जाएगा।

कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट को मंजूरी मिल गई है। बुधवार से कैबिनेट का बजट स्तर शुरू होगा। इसके लिए कैबिनेट ने अप्रैल से जुलाई तक आय और व्यय के लिए अंतरिम बजट को मंजूरी दे दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT