हाइलाइट्स:
मध्यप्रदेश में छात्रों का इंतजार खत्म हो गया
आज MPBSE ने हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम किया जारी
1 लाख 20 हजार 781 विद्यार्थियों में से 70.46 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए
MP Board Supplementary Result 2023: मध्यप्रदेश में छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने हायर सेकेंडरी (12वीं) पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
पूरक परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल घोषित
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल को घोषित किया कर दिया गया है। हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 120781 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, इनमें से कुल 120581 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है।
70.46 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
प्रथम श्रेणी में 25266 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 55867 परीक्षार्थी तथा तृतीय श्रेणी में 3838 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 35610 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 70.46% है। जन सामान्य की जानकारी हेतु परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in एवं www.mpbse.mponline.gov.in पर भी उपलब्ध है।
बता दें कि, जुलाई में हुई पूरक परीक्षा में 1 लाख 20 हजार 781 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 70.46 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 25 हजार 266 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 55 हजार 867 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में और 3838 बच्चे तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं, 35 हजार 610 विद्यार्थी फिर फेर हो गए हैं। हालांकि ये छात्र ‘रुक जाना नहीं योजना’ का लाभ ले सकते हैं
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।