MP Board 5th-8th Exam: कक्षा पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक,राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवी व आठवीं की स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित कर दी है, परीक्षाओं के आयोजन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संशोधित टाइम टेबल जारी किया है। आइए जानें कब होंगी ये परीक्षाएं...
राज्य शिक्षा केंद्र ने घोषित की नई तारीखें
राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवीं व आठवीं की स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखें घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं अब 15 व 17 अप्रैल को ली जाएंगी। वही इस बार समय परिवर्तित किया गया है। अब पेपर दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक होगा।
15 अप्रैल, शनिवार को पांचवीं व आठवीं कक्षा का गणित अथवा संगीत का पेपर होगा।
17 अप्रैल, सोमवार को आठवीं के विद्यार्थियों की संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।
5वीं व 8वीं का गणित का पेपर हो गया था स्थगित
बता दें, तीन अप्रैल को आयोजित होने वाली पांचवीं व आठवीं की गणित एवं संगीत विषय की परीक्षा को बिना कारण बताए स्थगित कर दिया था। इस संदर्भ में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने आदेश जारी करके कहा था- कल होने वाला कक्षा आठवीं और पांचवीं का गणित का पेपर स्थगित किया गया है इसकी आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
इसके बाद से ही विद्यार्थी परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार कर रहे थे। जिस इंतजार को राज्य शिक्षा केन्द्र ने 11 अप्रैल को जारी किये गये संशोधित परीक्षा परिणाम से खत्म कर दिया है। अब मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थियों के लिए निरस्त व स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखें घोषित करते हुए कहा गया है कि ये परीक्षाएं अब 15,17 अप्रैल को ली जाएंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।