MP Board Exam 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज 1 मार्च से MP बोर्ड 10वीं 2023 की परीक्षा शुरू हो गई हैं । कक्षा 10 के छात्र अपने हिंदी के पेपर के लिए उपस्थित हुए। माध्यमिक परीक्षा सुबह नौ बजे से राज्यव्यापी परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है और दोपहर 12 बजे तक चलेगी। मध्य प्रदेश बोर्ड और राज्य सरकार की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।
बता दें कि, मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा एक मार्च से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी वहीं, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो मार्च से एक अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। जुलाई 2023 में परीक्षा में विफल होने वाले छात्रों को एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षा में शामिल होना होगा। पूरक परीक्षा भी इस बोर्ड परीक्षा के साथ ही आयोजित की जा रही है।
ध्यान देने योग्य बाते
छात्र प्रवेश पत्र लेकर जाना अनिवार्य है, बिना इसके उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
छात्र परीक्षा शुरू होने से 15 मिनिट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पर आ जाएं, ताकि बैठक व्यवस्था समझने में आसानी हो।
छात्र परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य हैं , मास्क और सेनिटाइज़र साथ ले जाना न भूले।
छात्र परीक्षा में कोई भी नकल सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल प्रतिबंधित हैं।
छात्र प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़कर समझ लें फिर उत्तर लिखना शुरू करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।