MP Board 10th Exam Result 2021 Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

MP Board: छात्रों के लिए बड़ी खबर! इस दिन जारी हो सकते हैं 10वीं के परिणाम

MP Board 10th Result 2021: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, 20 जुलाई तक जारी हो सकता है कक्षा-10वीं का परिणाम ।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मप्र बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, बता दें कि मध्यप्रदेश में जल्द छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा, मिली जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की कक्षा 10वीं का परिणाम (MP Board 10th Result 2021) 20 जुलाई तक जारी हो सकता है।

मंडल ने कक्षा 10वीं के परिणाम की कर ली है पूरी तैयारी

बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने कक्षा 10वीं के परिणाम की पूरी तैयारी कर ली है, परीक्षा समिति की बैठक में परिणाम को मान्य किया गया है, स्कूलों द्वारा मंडल को ओएमआर शीट भरकर भेज दी गई है, इसलिए 20 जुलाई तक मप्र बोर्ड का 10वीं का परिणाम जारी हो सकता है।

मंडल ने पहले जारी किए थे दिशा-निर्देश

बताते चले कि कक्षा- दसवीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने दिशा-निर्देश पहले जारी किए थे, इसमें नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक विद्यार्थियों की छमाही, प्री-बोर्ड, मासिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम तैयार किया गया है।

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा-

मध्य प्रदेश (MP) के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने कहा है कि कक्षा- दसवीं के रिजल्ट की पूरी तैयारी हो गई है, जुलाई के तीसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है।

12वीं के फार्मूले के संबंध में एक-दो दिन में लिया जाएगा निर्णय: मंत्री परमार

वहीं, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा बारहवीं के फार्मूले के संबंध में एक-दो दिन में निर्णय ले लिया जाएगा, उल्लेखनीय है कि अभी 12वीं के परिणाम के संबंध में फार्मूला मंत्री समूह तैयार नहीं कर पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष दसवीं में साढ़े दस लाख और बारहवीं में साढ़े सात लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए 10-12 वीं की परीक्षा को किया था रद्द

बताते चलें कि, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए एमपी बोर्ड 10-12 वीं की परीक्षा को रद्द किया गया था। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि यदि 10वीं के छात्र परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होते हैं तो उनके लिए परीक्षा देने का विकल्प खुला रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT