MP Board 12th Result 2021 Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

MP Board 12th Result 2021: कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

MP Board 12th Result 2021: माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा-12वीं का रिजल्ट का घोषित हो चुका है, सभी स्टूडेंट्स सरकारी वेबसाइटों के अलावा मोबाइल ऐप पर भी देखें परिणाम।

Author : Priyanka Yadav

MP Board 12th Result 2021: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश 12वीं के परिणाम का इंतजार खत्म, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 12वीं का रिजल्ट का घोषित हो चुका है, 12वीं का रिजल्ट 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार हुआ है, सभी स्टूडेंट्स सरकारी वेबसाइटों के अलावा मोबाइल ऐप पर भी देखें परिणाम।

इन माध्यमों से देखें परिणाम

  • mpbse.mponline.gov.in

  • www.mpbse.nic.in

  • www.mpresults.nic.in

इनके अलावा छात्र अपना परिणाम मोबाइल ऐप पर भी देख सकेंगे, ऐप पर 12वीं का परिणाम देखने के लिए गूगल के प्ले स्टोर से MPBSE Mobile App या MP Mobile App डाउनलोड करना होगा और इसके बाद इसमें अपने रिजल्ट को जानने पर क्लिक करना होगा, इसके बाद अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा, ये करने के बाद छात्र अपना MPBSE 12वीं परिणाम 2021 को देख पाएंगे।

बता दें कि देश के तमाम राज्य अब बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर रहे हैं, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश राज्य ने भी 12वीं कक्षा का रिजल्ट का घोषित कर दिया है, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने 12वीं के 7 लाख 50 हजार विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर रिजल्ट एक फार्मूले के आधार पर तैयार किया है।

वहीं, जो विद्यार्थी परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी एक से 25 सितंबर तक परीक्षा दे सकते हैं, इसके लिए 10 अगस्त से नामांकन शुरू होगा। वहीं, प्रैक्टिकल 100 अंकों में से मूल्यांकन के बाद 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर दिए गए हैं।

आपको बताते चलें कि, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए एमपी बोर्ड 10-12वीं की परीक्षा को रद्द किया गया था। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि यदि 10वीं के छात्र परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होते हैं तो उनके लिए परीक्षा देने का विकल्प खुला रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT