MP Board Result 2020 : देश में अब कई बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सामने आ चुके हैं। हाल ही में CBSE और RBSE (राजस्थान), महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा बोर्ड और झारखंड बोर्ड के 2020 बोर्ड की परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे। वहीं, अब मध्यप्रदेश के12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी आज जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, इस साल इन सभी विद्यार्थी में लड़कियों ने बाजी मार ली है। वहीं, मामा शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री) ने पास होने वाले सभी भांजे- भांजियों (विधार्थियों) को ट्वीटर के माध्यम से बधाई दी।
12वीं बोर्ड के परिणाम :
बता दें, मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा आज यानि दिनांक 27 जुलाई 2020 को 12वी की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। जिनमें टॉप 5 स्टूडेंट की लिस्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है और बाकि विद्यार्थी भी अपने परीक्षा के परिणाम मध्यप्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें, टॉप 5 स्टूडेंट्स में शामिल होने वाली स्टूडेंट्स छोटे शहरों की छात्रा है।
68.81% विद्यार्थियों ने मारी बाजी :
मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 68.81% रहा यानी कुल 100% विद्यार्थियों ने 68.81% विद्यार्थियों पास हुए हैं। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। यानि की इस साल हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में 73.40 % लड़कियां पास हुई है। जबकि लड़के 64.66% पास हुए है। बता दें, इन परिणामों में मध्यप्रदेश यानी 12वीं कक्षा की तीनों संकायों (Faculties) के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं।
विज्ञान गणित समूह (Math's-Science ) के टॉपर्स :
मंदसौर की प्रिया और रिंकू बत्रा ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर हासिल किया पहला स्थान
मंदसौर के हरीश कारपेंटर ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर हासिल किया दूसरा स्थान
छतरपुर के नरेंद्र कुमार पटेल ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर हासिल किया तीसरा स्थान
विज्ञान जीव समूह (biology) के टॉपर्स :
शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता ने 500 में से 490 अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया
ग्वालियर के भरत आर्य ने 500 में से 486 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया
शिवपुर के मधु आर्य ने 500 में से 485 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया
वाणिज्य समूह (Commerce) के टॉपर्स :
नीमच के मुफद्दल अरवीवाला ने 500 में से 487 अंक प्राप्त कर हासिल किया पहला स्थान
देवास की प्रियांशी यादव ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर हासिल किया दूसरा स्थान
भोपाल की आंचल जैन ने 500 में से 417 अंक प्राप्त कर हासिल किया तीसरा स्थान
कला समूह (Arts) के टॉपर्स :
रीवा की खुशी सिंह ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर हासिल किया पहला स्थान
नरसिंहपुर की मधुलता ने 500 में से 478 अंक प्राप्त कर हासिल किया दूसरा स्थान
नीमच की निकिता पाटीदार ने 500 में से 476 अंक प्राप्त कर हासिल किया तीसरा स्थान
कृषि समूह (Agricultural) के टॉपर्स :
शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना के सत्यम लोधी ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर हासिल किया पहला स्थान
गृह विज्ञान समूह (Home Science) के टॉपर्स :
छतरपुर की शुभांशी मिश्रा ने 500 में से 444 अंक प्राप्त कर हासिल किया पहला स्थान
मामा की भांजे- भांजियों को बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को बधाई देने के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,
MP Board की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी भांजे - भांजियों को हार्दिक बधाई! मेरे बच्चों तुम्हारी मेहनत का यह सुखद परिणाम है। उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत श्रम करते रहो। शिक्षा से ही तुम्हारे सपने साकार होंगे। तुम सफल हो, आगे बढ़ो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं!...मेरे बच्चों, यदि तुम्हारी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम न आया हो, तो निराश मत होना। 'रुक जाना नहीं' योजना के रूप में तुम्हारे पास एक और अवसर है। इस योजना में तुम पुनः परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो सकते हो। पूरी क्षमता के साथ प्रयास करो। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।