MP Board 10th, 12th Result: राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश ने बाईट दिन सोमवार को 5वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित किया था, जिसके अब 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का ये इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। हाल ही में खबर आई है कि, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही MP बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो संभावना जताई जा रही है कि, बोर्ड 18 मई, 2023 को एमपीबीएसई मैट्रिक और इंटर परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। वहीं, परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 1 मार्च से आयोजित की गई थीं, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 2 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 8 लाख स्टूडेंट रजिस्टर थे।
शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी करेंगे रिजल्ट:
जानकारी के लिए बता दें कि, एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट एक साथ मई में किसी भी दिन जारी कर दिया जाएगा। बता दें, रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। इसके बाद ही रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव होगी।
पास होने के लिए 33 फीसदी नंबर लाने जरूरी:
आपको बता दें कि, परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर हासिल करने होंगे। एमपीबीएसई के मार्किंग प्रोविजन के मुताबिक, उम्मीदवारों का मूल्यांकन हर सब्जेक्ट में 100 नंबर में से किया जाता है।
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट:
एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। वहीं, वेबसाइट में 12वीं या 10वीं एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें रोल नंबर या जन्म तिथि डालकर सबमिट करें, इसके बाद आपकी मार्कशीट खुल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।