MP Assembly Winter Session 2023 Social Media
मध्य प्रदेश

MP Assembly Winter Session 2023: पहले दिन मप्र विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

MP Assembly Winter Session 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा का विशेष सत्र आज से प्रारंभ हो गया है, सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज से शुरू मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र

  • सदन की कार्यवाही का संचालन सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव ने किया

  • नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

MP Assembly Winter Session 2023: मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र आज से प्रारंभ हो गया है, सत्र के पहले दिन दिवंगतों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

विधानसभा अध्यक्ष के लिए नरेंद्र सिंह तोमर नामांकन दाखिल किया:

विधानसभा अध्यक्ष के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपना नामंकन पत्र विधानसभा सचिव को सौंपा है।

नरेंद्र सिंह तोमर नामांकन दाखिल किया

बता दें, सदन की कार्यवाही का संचालन सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) गोपाल भार्गव ने किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विधायक पद की शपथ ग्रहण की और आवश्यक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के क्रम में वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वरिष्ठ सदस्य कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और अन्य सदस्यों ने इस कार्य को विधिसम्मत ढंग से पूर्ण किया। पूर्व मंत्री जयंत मलैया, अर्चना चिटनिस और अन्य सदस्यों ने भी विधायक पद की शपथ ली।

आज-कल जारी रहेगा नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण करने का क्रम :

नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण करने का क्रम आज और कल जारी रहेगा। आज से प्रारंभ हुआ चार दिवसीय विशेष सत्र गुरुवार तक प्रस्तावित है। इस दौरान सभी 230 विधायकों को शपथ दिलायी जाएगी। बीस दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा और इसी दिन राज्यपाल का अभिभाषण प्रस्तावित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT