MP Accident : मध्य प्रदेश में बारिश के बीच कई जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं। आज सुबह उज्जैन के पास नागदा में भीषण हादसा हो गया है। यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तूफान जीप को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि फातिमा कान्वेंट के कई बच्चे घायल हो गए हैं।
ये हादसा उन्हेल से नागदा जाने वाले मार्ग पर हुआ :
ये हादसा उज्जैन के पास स्थित उन्हेल से नागदा जाने वाले मार्ग पर हुआ है। तूफान जीप और ट्रक की भीषण टक्कर में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ बच्चों को जिला अस्पताल तो कुछ गंभीर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 4 बच्चों की मौत हो गई। अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसपी पहुंचे:
इधर इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसपी पहुंचे। एसपी ने बच्चों की उपचार व्यवस्था देखी। बता दें, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तूफान जीप का आगे का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां तक की गाड़ी की छत से लेकर हर हिस्सा चपटा हो गया है। लोगों ने रस्सी और अन्य चीजों के सहारे क्षतिग्रस्त गाड़ी के हिस्सों को खींच कर घायल बच्चों को बाहर निकाला है।
उन्हेल के नागदा में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे गाड़ियों से जा रहे थे, उनकी गाड़ी की टक्कर एक ट्रक से हो गई। दुर्घटना में 4 बच्चों की मृत्यु और 11 बच्चे घायल हुए है,घायलों का उपचार चल रहा है। दोनों गाड़ियों और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है, कार्रवाई जारी है।आशीष सिंह, कलेक्टर
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- उज्जैन के पास नागदा में स्कूली बच्चों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं सभी घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।। ॐ शांति ।।
हादसे पर कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुःख
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश के उज्जैन के पास नागदा में एक स्कूली बच्चों के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की बेहद दुखद, ह्रदयविदारक जानकारी मिली है। इस भीषण दुर्घटना में एक बच्चे की मौत व कुछ बच्चों के घायल होने की जानकारी मिली है।ईश्वर से सभी बच्चों के सकुशल होने की प्रार्थना।
सभी बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो, सभी पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो।कमलनाथ
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।