MP Accident: एमपी से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक, शाजापुर में यात्री बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। वही गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।
एबी रोड पर कृषि मंडी के पास हुआ ये हादसा
ये हादसा शाजापुर में एबी रोड पर कृषि मंडी के पास हुआ है। देर रात यहां बस और कार की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। शव और घायल बुरी तरह अंदर फंसे थे, जिन्हें कार काटकर बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। बस शाजापुर से निकली ही थी और सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। इस दौरान शिक्षा मंत्री शुजालपुर की ओर जा रहे थे। हादसे को देखकर मौके पर ही रुक गए। मंत्री के पीए ने सीएमएचओ और पुलिस को जानकारी दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक मौके पर ही रुके।
बता दें, एमपी में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं इससे पहले अनूपपुर जिले में भीषण हादसा हुआ यहां ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक महिला और बच्चे की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैतहरी थाने के आदर्श ग्राम के पास मोटरसाइकिल और रेत से भरे एक टेक्ट्रर के बीच कल हुए टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार सुकरवती गोंड और आयुष गोड़ की इस घटना में मौत हो गयी। वहीं मोटरचालक घायक हो गया। ट्रेक्टर चालक ,वाहन सहित फरार हो गया। गाँव वालों ने रामप्रसाद को जैतहरी अस्पताल और बाद में अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।