तेज बारिश के चलते रेलवे ट्रैक हुआ क्षतिग्रस्त RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

Morena News: तेज बारिश के चलते रेलवे ट्रैक हुआ क्षतिग्रस्त, रोकी गई झांसी से दिल्ली जाने वाली ट्रेन

Morena News: धौलपुर में रेलवे ट्रैक पर तेज बारिश से मिट्टी बह गई। मरम्मत कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के आवागमन को रोका गया है।

gurjeet kaur

मुरैना, मध्यप्रदेश। जिले से 25 किलोमीटर दूर धौलपुर के पास बीती रात हुई तेज बारिश हुई जिससे दिल्ली जाने वाला रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते झांसी से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। तेज बारिश की वजह से रेलवे ट्रेक के नीचे मिट्टी बह गई थी जिससे हादसा होने की संभावना थी। जानकारी के अनुसार कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक के पास मरम्मत का कार्य जारी है।

मौसम विभाग ने मुरैना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। बीती रात यहाँ तेज बारिश हुई है। कुछ स्थानों पर जल भराव की स्थिति भी बन गई थी। धौलपुर में रेलवे ट्रैक पर तेज बारिश से मिट्टी बह गई। मरम्मत कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के आवागमन को रोका गया है। कुछ ट्रेन रद्द भी की गई है। रेलवे की टीम सुधार कार्य कर रही है।

राजधानी भोपाल में भी रविवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। शनिवार को राजधानी में हुई भारी बारिश से कुछ स्थानों पर जल भराव की स्थिति भी बन गई थी। रविवार सुबह से ही भोपाल में बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग द्वारा प्रमुख रूप से इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT