भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। वहीं MP में कोरोना के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन गैस की किल्लत हो रही है, इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के दवा स्टोर से 800 से ज़्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने से हड़कंप मच गया है।
हमीदिया अस्पताल के दवा स्टोर से चोरी रेमडेसिविर इंजेक्शन :
प्रदेशभर के अस्पतालों में कोरोना से मरीजों को बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की है, इस बीच राजधानी के अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी होने की खबर आने से हाहाकार मच गया, बता दें कि हमीदिया अस्पताल के दवा स्टोर से 800 से ज़्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी हुए हैं, ये सभी इंजेक्शन आज कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को लगने वाले थे।
जांच में जुटी पुलिस :
ये मामला कोहेफिजा थाने का है, इस मामले में कोहेफिजा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है वहीं अस्पताल प्रशासन और अधिकारी अब इस मामले की जांच कर रहे हैं कि इंजेक्शन किसने चोरी किए। मिली जानकारी के मुताबिक, रेमडेसिविर इंजेक्शन का नया स्टॉक कुछ दिन पहले ही आया था, आशंका है कि चोरों की मदद अस्पताल के स्टाफ ने ही की होगी।
फिर कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार पर साधा निशाना
इस बीच एक बार फिर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार निशाना साधा है, कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मप्र में कोरोना संक्रमण के आँकड़े निरंतर बढ़ते जा रहे हैं, संक्रमण दर बढ़ती जा रही है, निरंतर एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है, आज की वर्तमान स्थिति में ही अस्पतालों में बेड नहीं है, ऑक्सिजन नहीं है, इंजेक्शन नहीं है ?
MP कांग्रेस ने किया ट्वीट- भोपाल के हमीदिया अस्पताल से, 800 से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी। “शिवराज का जंगलराज”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।