दो दिन में 500 से अधिक दिव्यांगों को मिला नया आत्मविश्वास सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

दो दिन में 500 से अधिक दिव्यांगों को मिला नया आत्मविश्वास

रीवा, मध्यप्रदेश : विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के प्रयासों से रीवा जिले में पहली बार विशाल दिव्यांगजन नि:शुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन।

राज एक्सप्रेस

रीवा, मध्यप्रदेश। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम के प्रयासों से रीवा जिले में पहली बार तीन दिवसीय विशाल दिव्यांगजन नि:शुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। देवतालाब सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय चंद्रमणि त्रिपाठी स्मृति दिव्यांग शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, जिला रेडक्रास समिति, भगवान महावीर सेवा ट्रस्ट तथा भारत सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है। शिविर को शुरुआती दो दिनों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है और परीक्षण के उपरांत अब तक 520 से अधिक दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान कर उनके जीवन में नया आत्मविश्वास लाने का कार्य किया गया है। सोमवार को शिविर का अंतिम दिन है।

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने 23 फरवरी को कोटा, राजस्थान प्रवास के दौरान भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति और भारत सेवा संस्थान से इस शिविर को रीवा जिले में आयोजित करने का विशेष आग्रह किया था।

शनिवार को श्री गौतम ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में प्रथम दिन 276 दिव्यांगों का पंजीयन कर उनकी जांच की गई। इनमें 127 कृत्रिम उपकरण के पात्र पाए गए, जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने कृत्रिम उपकरण प्रदान किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग किसी की दया के मोहताज नहीं हैं। उनके जीवन में दिव्यांगता के कारण जो कठिनाई है उसे दूर करने का प्रयास शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। निर्धारित विकासखंडों के अलावा भी यदि कोई दिव्यांग यहां आया है तो तत्काल पंजीयन करके उसे पूरी सहायता दी जा रही है। श्री महावीर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने समर्पण भाव से शिविर के लिए कार्य किया है, उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। शिविर में दूसरे दिन 8 मई को 393 दिव्यांगों को कृतिम उपकरण प्रदान किए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर को हर सोमवार आयोजित होने वाली मेडिकल बोर्ड की बैठक में सिविल सर्जन के अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा दिव्यांगों को तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT