MP विधानसभा का मानसून सत्र  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

MP विधानसभा का मानसून सत्र: दूसरे दिन महंगाई और OBC के आरक्षण को लेकर हुआ हंगामा

MP Assembly Session: प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में महंगाई और ओबीसी के आरक्षण मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ है, हंगामे के बाद कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र 9 अगस्त से शुरू हुआ है, आज मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है, प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में महंगाई और ओबीसी के आरक्षण मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ है, बता दें कि महंगाई और ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्योराप हुआ, हंगामे के बाद कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

महंगाई और OBC के आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा

मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा शुरू होते ही महंगाई और OBC के आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा, प्रश्नकाल के दौरान OBC के आरक्षण, पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर पूछे गए सवाल पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने यह मुद्दा उठाया, इसको लेकर सदन में हुआ हंगामा।

विपक्षी विधायकों के प्रदर्शन पर CM ने पलटवार करते हुए कहा

बताते चलें कि ओबीसी वर्ग के आरक्षण को लेकर विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के पास काला एप्रेन पहनकर प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि जवाब पूर्व सीएम कमल नाथ को देना चाहिए।

मानसून सत्र दूसरे ही दिन हंगामे की वजह अनिश्चितकालीन समय तक के लिए स्थगित कर दिया गया है वहीं, इस हंगामे के बीच सरकार ने अनुपूरक बजट और दो संशोधन विधेयक पास करा लिया। सरकार ने अवैध कॉलोनी को वैध करने और जहरीली शराब से मौत पर फांसी की सजा के प्रावधान वाले विधेयक विधानसभा में पेश किए थे। विधानसभा में विधेयक पास होने के बाद अब इन्हें राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आदिवासी दिवस को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ था, कांग्रेस ने आदिवासी दिवस के अवकाश की मांग पर हंगामा किया, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासी विरोधी है, इसलिए आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को अवकाश घोषित नहीं किया। जिसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी दिवस मनाएंगे और अवकाश भी रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT