Madhya Pradesh Weather Update Social Media
मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh में लौटी मानसून की रंगत, आज इन जिलों में भारी बारिश के आसार

Madhya Pradesh Weather Update: प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है, आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, होशंगाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाने और तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली, बता दें कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून की रंगत लौटती नजर आ रही है, मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

भोपाल, होशंगाबाद संभाग के जिलों में भारी बारिश के आसार

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला बना रहेगा, इसी क्रम में शनिवार को सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान भोपाल, होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।

27 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं, इस वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला आगे भी बना रहने की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया-

मौसम विभाग के मुताबिक-

बताते चलें कि, मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि 27 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं। इस वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला आगे भी बना रहने की संभावना है। अगर 27 जुलाई को सिस्टम बना तो लगातार 8 दिन से ज्यादा पानी गिरेगा।

MP में मानसून सक्रिय :

बता दें कि पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है, इसके कारण अच्छी बारिश हो रही है और आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही मध्य और पश्चिमी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश होती रहेगी, भोपाल मौसम विभाग ने बताया- यह स्थिति 25 और 26 को भी इसी तरह बने रहने के अनुमान हैं।

आने वाले दिनों में अगर मानसूनी गतिविधियां इसी तरह सक्रिय रहीं, तो बारिश का कोटा सामान्य से ज्यादा भी हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT