भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार को 23 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी। विधायक शर्मा में कोलार के डी मार्ट पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में 19 करोड़ की लागत से बनने वाले चीचली-हिनोतिया-मिसरोद-मक्सी रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। चीचली से मक्सी तक बनने वाले इस सड़क निर्माण से नर्मदापुरम, कोलार, कटारा सहित अन्य क्षेत्रों के लगभग 5 लाख नागरिक सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे ।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि, कोलार-नर्मदापुरम-कटारा लिंक रोड भी कहा जा सकता है। निश्चित रूप से इस सड़क निर्माण से कोलार के यातायात दवाब में लगभग 30 प्रतिशत कमी आएगी। यह सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 1 वर्ष में बनाई जाएगी । विधायक शर्मा ने इस अवसर पर जोन 18 एवं जोन 19 के एक दर्जन से अधिक विकास कार्यो का शिलान्यास भी किया। लगभग 3.5 करोड़ की राशि यह विकास कार्य नगर निगम भोपाल द्वारा कराया जाएगा।
विधायक रामेश्वर शर्मा बोले नए भारत के शिल्पकार हैं PM मोदी
भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना हो या देश के हर घर को नल से जल देने का प्रधानमंत्री के संकल्पों ने देश के हर परिवार के जीवन को बदलने का काम किया है। समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो इस संकल्प के साथ सशक्त भारत का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जारी है । देश के हर भाग को बेहतर और उच्च गुणवत्ता के साथ सड़कों के नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है । देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहाँ भारत सरकार द्वारा कार्य न किये जा रहे हो। शर्मा ने कहा कि...
PM मोदी नए भारत के शिल्पकार है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की पहचान रखने वाले मोदी यशयस्वी हों, दीर्घायु हों और इसी तरह भारत का नेतृत्व करते रहें भारत माता का मान बढ़ाते रहें यही भगवान से प्रार्थना है।विधायक रामेश्वर शर्मा
नीलबड़ रोड भी होगा जगमग, 31 करोड़ से नवनिर्मित सड़क का शुभारंभ आज
स्ट्रीट लाइट के साथ 31 करोड़ की लागत से भदभदा से नीलबड़ तक नव निर्मित सड़क का लोकार्पण भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के आठ वर्ष पूर्ण के उपलक्ष्य में आज विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया जाएगा ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।