भोपाल, मध्यप्रदेश। शिवराज सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए कई योजनाओं को लेकर नई-नई व्यवस्था बना रही है, इस बीच आज मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में 'मिशन अर्थ' का कार्यक्रम आयोजित है, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने कन्या पूजन कर मिशन अर्थ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके पश्चात CM चौहान व मंत्रीगण ने दीप प्रज्जवलित भी किया।
विभिन्न विकासकार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास :
मिशन अर्थ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में स्थापित अत्याधुनिक सेक्स सॉर्टेड सीमन प्रयोगशाला का शुभारंभ किया, इस अवसर पर चौहान ने प्रदेश भर में निर्मित गौशाला, पशु शेड, विद्युत उपकेंद्रों का तथा चारागाह का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, वही मुख्यमंत्री ने भोपाल में 'मिशन अर्थ' कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्रीगण के साथ 1,529.74 करोड़ की लागत के विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण किया।
आयोजित कार्यक्रम में बोले सीएम-
भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मिशन अर्थ के अंतर्गत परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये हमनें खेती के साथ पशुपालन, मछली पालन और सहकारिता को भी जोड़ा, CM ने कहा कि खेती में भी आय के अलग-अलग साधन होने चाहिये, केवल गेहूं, चना से काम नहीं चलेगा, हमें फसलों का विविधिकरण करना होगा।
गेहूं, चना, मसूर, धान से प्रदेश के भंडार भरे हैं, रखने की जगह नहीं है। केवल इन फसलों से काम नहीं चलेगा। इसलिए फसलों के विविधिकरण पर जाना होगा।सीएम शिवराज ने कहा-
8 अप्रैल को MP में 2,000 उद्योगों का प्रारंभ एक साथ करूंगा : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि मिशन अर्थ का एक और आयाम छोटे-छोटे उद्योगों को लगाना, व्यापार बढ़े, व्यवसाय बढ़े, प्राकृतिक संसाधनों का सद्पयोग। संगठन में शक्ति होती है, 8 अप्रैल को पूरे मध्यप्रदेश में 2,000 उद्योगों का प्रारंभ एक साथ करूंगा, ये हमारे प्रदेश के भाई-बहन लगायेंगे। बच्चों के हाथ में कुशलता आये इसलिये भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क, मॉडर्न आईटीआई स्थापित किया जा रहा है।
'मिशन अर्थ' कार्यक्रम में मंत्रीगण के साथ सीएम शिवराज ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत कृषि अधोसंरचना कोष के हितग्राहियों, किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों तथा महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों को हितलाभ वितरित किये। वही मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने गोबर से बनी राम दरबार की मूर्ति और गोबर को प्रसंस्कृत कर बनाए गए कागज पर मुद्रित पुस्तक भेंट की, इस अवसर पर सीएम ने कहा कि यह प्रयास दिखाता है कि गौशाला आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।