मंत्री तुलसी सिलावट की रेल मंत्री वैष्णव से हुई चर्चा  Raj Express
मध्य प्रदेश

इंदौर में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने को लेकर मंत्री सिलावट की रेल मंत्री वैष्णव से हुई चर्चा

रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने जल संसाधन मंत्री सिलावट को आश्वस्त कर कहा की जल्दी मांग पत्र पर विचार कर कार्यवाही की जाएगी ।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइटस:

  • मांगलिया सिंगापुर टाउनशिप के पास रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग ।

  • रतलाम ट्रेन को आम जनता के हित में नीमच तक बढ़ाया जाए।

  • इंदौर अमृतसर ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाए।

भोपाल, मध्यप्रदेश । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने सौजन्य भेंट की और इंदौर में रेल सुविधा बढ़ाने के संबंध में चर्चा की साथ ही इंदौर की जनता की मांग के अनुसार एक मांग पत्र भी सौंपा।जिस पर रेल मंत्री वैष्णव ने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को आश्वस्त कर कहा की जल्दी ही रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर मांग पत्र पर कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा।

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा की इंदौर मेट्रो शहरों की श्रेणी में तेजी से विकसित हो रहा है। साथ ही वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को देखते हुए, रेल सुविधाओं का विस्तार किया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है ।

पत्र में यह की गईं मांग

  • जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रेल मंत्री से कहा की इंदौर के सिख समाज के भाईयों और दिल्ली जाने वाले के लिए इंदौर अमृतसर रेल को सप्ताह में 03 दिन चलाया जाये।साथ ही ट्रेन संख्या 20957/58 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर को प्रतिदिन करना।

  • महू-फतेहाबाद (चंद्रावतीगंज)-महू के बीच सुबह के समय एक डेमू ट्रेन का संचालन किया जाता था जिसे पुनः संचालन किया जाये और वर्तमान में चल रही डेमू रैक के स्थान पर मेमू रेक का परिचालन ।

  • इंदौर से नीमच को जोड़ने के लिए ट्रेन संख्या 11125/26 (रतलाम इंदौर ग्वालियर /भिंड ट्रेन) को नीमच तक बढ़ाया जाये। अभी यह रेक रतलाम में 05 घंटे खड़ा रहता है।

  • आम जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए मांगलिया और सिंगापुर टाउनशिप के पास रेल ऊपरी पुल (ROB) की स्वीकृति प्रदान की जाए

  • फतेहाबाद चंद्रवतिगंज रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जाए ।

  • CRS स्पेशल के साथ हुई दुर्घटना स्थल ( 28 दिसम्बर को कैलोदहाला इंदौर में रेलवे ट्रेक पर 02 छात्राओं की मृत्यु हो गई थी) के पास सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT