मंत्री सारंग का बयान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कोविड सेंटर्स में ओढ़ने हेतु कंबल एवं रजाई की सुचारू व्यवस्था की गई : मंत्री सारंग

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि हर जिले में कोविड केयर सेंटर के माध्यम से हॉस्पिटल के अलावा भी आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने कोरोना समेत कई मुद्दों पर बयान जारी किये हैं, कोरोना को लेकर एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही ये बात।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमने यह निश्चित किया है कि हर जिले में कोविड केयर सेंटर के माध्यम से हॉस्पिटल के अलावा भी आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है। सभी कोविड सेंटर्स में ओढ़ने हेतु कंबल एवं रजाई की सुचारू व्यवस्था की गई है।

मंत्री सारंग ने बताया, कोरोना को लेकर हुई बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी लहर से निपटने के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं, हमारे विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए हैं, सीएम शिवराज ने भी ठंड को देखते हुए कहा है कि, कोविड केयर सेंटर में ठंड के चलते मरीजों को बेहतर रजाई ओढ़ने के लिए दी जाए।

सीएम समीक्षा पर मंत्री ने कहा-

सीएम समीक्षा पर मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने तमाम निर्देश दिए हैं, चिकिसा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए सीएम शिवराज ने निर्देश दिए हैं साथ ही विभाग के नवाचारों के लिए सीएम ने तारीफ भी की है, साथ ही विभाग अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी माध्यम में शुरू करने जा रहा है, जिसका पाठ्यक्रम जल्द तैयार हो जाएगा।

चिकित्सा शिक्षा विभाग में हमने लगातार पिछले देढ़ साल में नवाचार किये हैं। जिसको लेकर मान. मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने निर्देश दिया है कि चिकित्सीय महाविद्यालयों में छात्रों को उचित शिक्षा मिल सके साथ ही शासकीय अस्पतालों में जनता को सही उपचार मिले।
विश्वास सारंग

बेरोजगारी पर मंत्री सारंग का बयान

बेरोजगारी पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट में बेरोजगारी दर मध्यप्रदेश में सबसे कम है, रोजगार देने के लिए नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं, सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार देने का काम मध्यप्रदेश सरकार कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT