नाथ के ट्वीट पर बोले मंत्री सारंग Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

नाथ के ट्वीट पर बोले मंत्री सारंग- कांग्रेस को लाशों पर राजनीति करने की आदत है

Bhopal, Madhya Pradesh: मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आपदा में राजनीति के अवसर ढूढ़ना कांग्रेस की आदत है, मौत पर राजनीति करते है शर्म आना चाहिए।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग इन दिनों अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं, आज फिर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं, कांग्रेस पर तंज कसने समेत कई मुद्दों को लेकर ये बात कही है।

कमलनाथ के ट्वीट पर मंत्री सारंग ने कही ये बात

मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कल ट्वीट कर कहा था कि गंजबासौदा कांड में गंभीर लापरवाही सामने आई है, शिकायत मिलने पर पुलिस-प्रशासन तुरंत सक्रिय हो जाता तो हादसा टल जाता। कमलनाथ के ट्वीट पर विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि- कांग्रेस नेताओं को लाशों पर राजनीति करने की आदत है, रेस्क्यू में देरी हुई है यह झूठा आरोप है, तत्काल जिले की एसडीआरएफ की टीम पहुँच गई थी। सीएम ने रातभर जाकर मामले को देखा एक मिनिट सोए नहीं।

आपदा में राजनीति के अवसर ढूढ़ना कांग्रेस की आदत है: मंत्री सारंग

वही मंत्री सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया कांग्रेसी बचाव कार्य मे सहयोग करें, लेकिन एक टीम आई और देखकर चली गई, 24 घंटे बाद एक जांच दल आया, मध्यप्रदेश का नेता छोड़ जिला का नेता भी वहां नहीं खड़ा हुआ। आपदा में राजनीति के अवसर ढूढ़ना कांग्रेस की आदत है, मौत पर राजनीति करते है शर्म आना चाहिए।

विदिशा हादसे पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा

विदिशा हादसे पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि- 26 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला दर्दनाक हादसा था, सीएम शिवराज के निर्देश पर तत्काल राहत और बचाव के कार्य चले, एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमें लगी रही, कुआं काफी पुराना है एक एक घर मे अधिकारी भेजकर गुम होने वालों की लिस्ट तैयार की 19 लोगों को बचा लिया गया, 2 दिन और जांच की जाएगी अगर कोई गुमा है तो जांच करेंगे वहीं मृतकों के परिवार वालों को चेक दे दिए हैं।

कोरोना को लेकर बोले मंत्री सारंग

वहीं, मंत्री सारंग ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर कहा कि कोरोना के पॉजिटिविटी रेट कम हो रहे हैं रिकवरी रेट बढ़ रहा है। मोदी ने कुछ राज्यो को नासियत दी है हमारे राज्य के आसपास जैसे महाराष्ट्र में केस बढ़ सकते हैं, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें मास्क सामाजिक दूरी और वैक्सीन ज़रूरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT