मंत्री कमल पटेल का ऑन द स्पॉट फैसला Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

देवास: मंत्री कमल पटेल का ऑन द स्पॉट फैसला, निलंबित-बर्खास्त और FIR का फरमान

MP News: मध्य प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल का एक अलग ही रूप देखने को मिला।

Sudha Choubey

देवास, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राज्य की शिवराज सरकार और उनके मंत्री एक्शन मोड में काम कर रहे है। एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं पर फोकस किया जा रहा है, तो वही दूसरी तरफ लापरवाहों पर भी एक के बाद एक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल का एक अलग ही रूप देखने को मिला, इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है।

बता दें कि, मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमे वे थाने पहुंचकर पुलिस जवानों को जमकर फटकार लगा रहे हैं। नाराज मंत्री ने गुस्से में यहां तक कह दिया कि, पूरा थाना सस्पेंड बर्खास्त, तुम लोग नौकरी के लायक नहीं हो। जेल भेजना चाहिए तुम्हें, FIR होंगी तुम्हारी, पूरा थाना दोषी हैं।

यह है पूरा मामला:

जानकारी के लिए बता दें कि, गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल अपने राजस्थान प्रवास के बाद इंदौर से हरदा जा रहे थे। इस दौरान खराब डंपर देवास-इंदौर रोड के डाबरी फाटे पर खड़ा था और लोगों की भीड़ लगी थी, तभी मंत्री जी वहां से निकले तो जनता को भी उनके मूवमेंट की खबर हो गई और उन्होंने रात्रि में ही मंत्री की कार का घेराव कर दिया।

मंत्री कमल पटेल ने कही यह बात:

कृषि मंत्री कमल पटेल ने गाड़ी रोककर कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि, इस डंपर की वजह से कई एक्सीडेंट हो रहे है। कृपया कुछ करें, फिर क्या था मंत्री जी ने पूरा जायजा लिया और वीडियो बनाकर सीधा सतवास थाने में टीआई के पास जा पहुंचे। टीआई को पास बुलाया और पूरी स्थिति को बताया, समझाया और जब टीआई को समझ में नहीं आया, तो मंत्री जी ने नाराज होकर कहा कि, कड़ी से कड़ी कार्रवाई आप सब के विरुद्ध की जाएगी। पूरा थाना सस्पेंड, बर्खास्त होगा और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT