मध्यप्रदेश। प्रदेश में घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं प्रदेश में काेराेना की बढ़ती रफ्तार होने के साथ ही सख्ती भी होती जा रही है, बता दें कि इस बीच आज पर्यावरण और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने इन जिलों में आकर कोरोना हालातों का लिया जायजा है।
मंत्री डंग पहुंचे झाबुआ, खरगोन और मन्दसौर :
मिली जानकारी के मुताबिक आज पर्यावरण और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने झाबुआ फिर खरगोन और वहाँ से मन्दसौर के अस्पताल पहुंचे, इस दौरान PPE किट पहनकर मंत्री हरदीप सिंह डंग ने अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और मरीजों से पूछी कुशल क्षेम।
मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किया ट्वीट-
पर्यावरण और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ट्वीट कर कहा- आज जिला चिकित्सालय में कोविड वार्ड में जाकर मरीजों की उपचार व्यवस्था को देखा। स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की और उपलब्ध संसाधनों के साथ इस महामारी से एक-एक मरीज को बचाने की हमारी जद्दोजहद, संघर्ष, परिश्रम को अनुभव किया।
निश्चित रूप से चुनौती बड़ी है, लेकिन हम विश्वास रखें, जीत मानवता की होगी। हम प्रत्येक मरीज तक बेहतर चिकित्सा पहुंचाने और प्रत्येक जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं।मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा-
कल ही मंत्री डंग ने मन्दसौर पहुंचकर प्रारम्भ हुए ऑक्सीजन प्लांट को देखा :
बताते चलें कि कल ही मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मन्दसौर जिला चिकित्सालय पहुंचकर प्रारम्भ हुए ऑक्सीजन प्लांट को देखा, प्लांट की क्षमता के बाद अब ऑक्सीजन आवश्यकता को लेकर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प से चर्चा की। इस प्लांट के प्रारम्भ होने से अस्पताल में सीधे ऑक्सीजन लाइन से सप्लाई प्रारम्भ हो गई है।
आपको बताते चलें कि एमपी में तेजी से कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ है, मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है वहीं बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के कई शहरों में लाॅकडाउन भी बढ़ाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।