भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में नगरीय निकायों के उपचुनाव के नतीजों से भाजपा खुश नजर आ रही है ऐसे में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने बयान देते हुए छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड क्रमांक- 42 में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संदीप चौहान को विजयी होने पर हार्दिक बधाई दी।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा
साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, कमल नाथ जी, यह आपके क्षेत्र की जनता ने ही आपको उत्तर दे दिया है कि विकास केवल भाजपा कर सकती है 'नियम और शर्तें लागू' से विकास नहीं छलावा होता है। मंत्री भूपेंद्र बोले- कांग्रेस जिस तरह से झूठे वादे और गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रही है. उसका भी जनता ने जवाब दिया है कमलनाथ अपने गृह क्षेत्र में भी कांग्रेस की पराजय नहीं रोक पाए, जहां उनको मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करते हुए कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, खुरई विस क्षेत्र के नगर परिषद, बांदरी के वार्ड क्रमांक 10 पर उपचुनाव में भाजपा की भारी विजय पर मैं क्षेत्र की जनता को बधाई देता हूँ। सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे मन की बात आपको कहना चाहता हूँ कि यह क्षेत्र के सतत विकास की जीत है। खुरई क्षेत्र में यह विकास अविरल, अनवरत जारी रहेगा।
बता दें, खुरई विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद, बांदरी के वार्ड क्रमांक 10 पर पार्षद पद पर उपचुनाव सम्पन्न हुए। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र महेश यादव को 887 मत प्राप्त हुए और वो कांग्रेस के उम्मीदवार को 791 के भारी मतों से हराकर विजयी हुए हैं। विधानसभा चुनाव के पहले आए इन नतीजों को बीजेपी शिवराज सरकार की सफलता बता रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।