राज एक्सप्रेस। आज सुबह मध्य प्रदेश में ग्वालियर वायु सेना बेस के पास एक हादसे के दौरान भारतीय वायु सेना (IAF) का एक मिग -21(MiG-21) ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त (MiG-21 Plane Crash) हो गया। यह फाइटर जेट एक मिशन पर था। यह घटना लगभग 10 बजे घटी। हालांकि इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और मिग -21 में बैठे दोनों पायलट, एक ग्रुप कैप्टन और एक स्क्वाड्रन लीडर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
यह दुर्घटना हुई कैसे, इसका पता लगाने के लिए वायु सेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह जांच कर्नल रैंक के एक भारतीय वायुसेना अधिकारी द्वारा की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले मार्च में भी बीकानेर के एक इलाके में MiG-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उस दुर्घटना का कारण इंजन में तकनीकी समस्या का आना पाया गया था। मिग -21 बाइसन उसी तरह का एक फाइटर विमान होता है, जिस तरह का विमान एफ -16 फाइटर जेट्स था जो, विंग कमांडर अभिनंदन द्वारा उड़ाने के दौरान क्रेश हुआ था।
जैसा की वायु सेना ने बताया, मिग -21 हो या मिग -21 बाइसन हो यह सभी एक सोवियत के एक इंजन वाले मल्टीरोल फाइटर/ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट हैं। इनकी मैक्ससीमम स्पीड 2230 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। वायुसेना ने यह भी बताया कि, इन्हे भारत-चीन युद्ध के तुरंत बाद 1960 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और 2006 में मिग -21 बाइसन संस्करण को अपग्रेड किया गया था, इन्ही के साथ मल्टी-मोड रडार को भी अपडेट किया गया था। हालांकि ये जेट शुरू में केवल "डम्ब बम" ले जा सकते थे, लेकिन अब वे कई दिशाओं में मार्गदर्शन करने में सक्षम हैं।
भारत ने 58,000 करोड़ रु. में 36 राफेल जेट खरीदने के लिए फ्रांस और डसॉल्ट एविएशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। भारत के विशिष्ट संवर्द्धन के बाद सभी फाइटर जेट मई 2020 में भारत में पहुंचना शुरू हो जाएंगे और इसी के साथ पायलट और मेंटेनेंस कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।